झांसी न्यूज़ । झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार के परिवार से जुड़ी संगीता अहिरवार की उसके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि संगीता ने पति और बॉयफ्रेंड के साथ शराब पी, जिसके बाद बॉयफ्रेंड ने उसकी पिटाई की और गला घोंटकर मार डाला।
बेटी ने सुनी मां की चीख, बॉयफ्रेंड ने दिए पैसे
संगीता की बेटी एंजल के मुताबिक, उसकी मां शराब पीने के बाद अपने बॉयफ्रेंड रोहित वाल्मीकि और पति रविंद्र अहिरवार के साथ कमरे में चली गई थी। कुछ देर बाद अंदर से चीखने की आवाजें आने लगीं। जब एंजल कमरे के पास पहुंची, तो रोहित ने दरवाजा थोड़ा खोलकर उसे 100 रुपए देकर बाहर जाने को कहा। लेकिन जब उसने पैसे नहीं लिए, तो रोहित ने दरवाजा बंद कर लिया।
पुलिस पहुंची तो बेड पर मिली लाश
बेटी ने मकान की दूसरी मंजिल पर रहने वाली किराएदार को घटना की जानकारी दी। जब दोनों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की और कोई जवाब नहीं मिला, तो किराएदार ने 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई। पुलिस आई, तो दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा खुलवाया गया, तो देखा गया कि संगीता की लाश बेड पर पड़ी थी। वहीं, उसका बॉयफ्रेंड वहीं बैठा था और पति सोफे पर बेसुध पड़ा था।
पुलिस ने हिरासत में लिया, जांच जारी
पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। संगीता के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं, खासतौर पर उसकी आंख और गले पर। कमरे से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल, परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com