महोबा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी, तमंचा बरामद

आशुतोष नायक
0

महोबा न्यूज़। महोबा पुलिस ने अपराध पर शिकंजा कसते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई अजनर थाना पुलिस ने की।



ग्राम सगुनियामाफ से दबोचा गया आरोपी


23 मार्च 2025 को पुलिस टीम ने ग्राम सगुनियामाफ के पास से 35 वर्षीय अमान सिंह राजपूत को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।


आपराधिक इतिहास खंगालने पर खुली बड़ी पोल


गिरफ्तार आरोपी अमान सिंह पहले भी कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। उस पर हत्या का मामला दर्ज है, साथ ही पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस चल रहा है।


पुलिस टीम की रणनीति से गिरफ्तारी


इस अभियान का नेतृत्व उपनिरीक्षक आकाश मौर्य ने किया, जिनके साथ कांस्टेबल धीरज कनौजिया और भरत सिंह भी शामिल थे। इस सफलता में अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह और क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार का विशेष मार्गदर्शन रहा। अजनर थाना प्रभारी सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया की अगुवाई में टीम ने पूरी योजना बनाकर आरोपी को दबोचा।


अदालत में पेशी, आगे की कार्रवाई जारी


आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top