छतरपुर न्यूज़। खजुराहो के जैन मंदिर रोड स्थित एक होटल में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में होटल संचालक राहुल रजक के चाचा उन्हें धमकाते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
जेवरात और पैसों की मांग
एक अन्य वीडियो में राहुल के पिता सोने-चांदी के जेवरात लेकर खड़े दिख रहे हैं, जबकि एक व्यक्ति उनसे साढ़े तीन लाख रुपए की मांग कर रहा है। शुरुआती जांच में मामला कानपुर के एक पर्यटक की ब्लैकमेलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस कार्रवाई सुस्त
मामला गंभीर होने के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हाल ही में छतरपुर में ब्लैकमेलिंग केस के चलते एक थाना प्रभारी ने आत्महत्या कर ली थी, जिससे इस केस की संवेदनशीलता और बढ़ जाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, वरना हालात बिगड़ सकते हैं।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com