सड़क हादसे में गई दो भाइयों की जान, घर में मचा मातम

आशुतोष नायक
0

टीकमगढ़ न्यूज़। टीकमगढ़ जिले में हुए सड़क हादसे में झांसी के दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों बीमार दादी के लिए दवा लेने गए थे और लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि चुन्नीलाल राजपूत (36) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके ममेरे भाई अर्जुन राजपूत (40) ने झांसी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।



दवा लेने गए थे, घर लौटते समय हुआ हादसा


गरौठा के खेरी गांव निवासी अर्जुन राजपूत और जालौन के पिंडारी गांव के रहने वाले चुन्नीलाल राजपूत अपनी दादी के लिए दवा लेने टीकमगढ़ के दिगौड़ा गांव गए थे। लौटते वक्त जतारा और प्रतापनगर के बीच एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चुन्नीलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन और उनके साथ मौजूद माधव घायल हो गए। घायलों को टीकमगढ़ से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान अर्जुन ने दम तोड़ दिया।


परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़


दोनों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। अर्जुन खेती-किसानी करते थे और उनके दो बच्चे—21 साल की निकिता और 17 साल का शिवम हैं। दोनों पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, चुन्नीलाल के भी दो बच्चे हैं। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top