निवाड़ी न्यूज़ । निवाड़ी जिले में एक युवती ने सगाई के अगले ही दिन आत्महत्या कर ली। माता-पिता शादी की तारीख तय करने के लिए पंडित के पास गए थे, तभी उसने घर में अकेले जहर खा लिया। जब तक परिवार को पता चला और इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, तब तक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सगाई के बाद भी थी बेचैनी
लक्ष्मणपुरा निवासी 18 वर्षीय बैजंती की सगाई ओरछा में हुई थी। पिता काशीराम के मुताबिक, परिवार को लड़का पसंद था और बेटी ने भी सहमति जताई थी। गुरुवार को सगाई हुई, लेकिन अगले ही दिन उसने यह कदम उठा लिया।
माता-पिता के लौटते ही बिगड़ी तबीयत
शुक्रवार दोपहर माता-पिता जब घर लौटे तो बैजंती ने पिता को खाना दिया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई। पूछने पर उसने बताया कि उसने जहर खा लिया है। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। बैजंती अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी और उसका छोटा भाई 10वीं में पढ़ता है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर सगाई के बाद ऐसा क्या हुआ, जिससे उसने ये कदम उठाया।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com