ललितपुर: गल्ला मंडी में व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर गल्ला मंडी में एक व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ। घटना 7 मार्च की रात करीब 10:35 बजे की है।

मोहल्ला तालाबपुरा निवासी व्यापारी राकेश साहू ने बताया कि उस रात उनकी दुकान पर उनके भांजे राहुल और जितेंद्र मौजूद थे। इसी दौरान उनके मोहल्ले के ही तीन लोग लाठी-डंडे और तलवार लेकर आ गए। इनमें एक पिता-पुत्र की जोड़ी शामिल थी।


रंगदारी नहीं देने पर हमला

आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी। राहुल ने जब पैसे देने से मना कर दिया तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया। राहुल बाल-बाल बच गया। जब अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी गालियां देते हुए भाग निकले।

पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंप दिया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top