झांसी न्यूज़ | झांसी के चिरगांव के करइनपुरा मोहल्ले में दबंगों ने एक परिवार पर बर्बर हमला कर दिया। पहले घर के बाहर गाली-गलौज की, विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। करीब 10 मिनट तक ताबड़तोड़ लाठियां बरसाईं और पत्थर भी फेंके। इस हमले में परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कैसे हुआ हमला?
करइनपुरा मोहल्ला निवासी रमेश कुशवाहा ने बताया कि 9 मार्च को वह अपने घर के बाहर बैठे थे। तभी पड़ोसी पंकज, अंकित, शिवम और पुष्पेंद्र आए और गाली-गलौज करने लगे। जब रमेश ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपी उग्र हो गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
बचने के लिए रमेश घर के अंदर घुस गए, लेकिन आरोपी भी पीछे-पीछे घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। रमेश को बचाने आई उनकी पत्नी कांति, बहू डोली, बेटे वीरेंद्र और छोटे भाई की पत्नी श्यामकली को भी बेरहमी से पीटा गया। हमले में रमेश और डोली का सिर फट गया। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। सीओ देवेंद्र नाथ ने बताया कि रमेश कुशवाहा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिवम, पुष्पेंद्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com