निवाड़ी में प्राचीन देवी मंदिर की मूर्ति खंडित, जांच में जुटी पुलिस

आशुतोष नायक
0

निवाड़ी न्यूज़ | निवाड़ी के पृथ्वीपुर तहसील के सकेरा भडारण गांव में स्थित एक प्राचीन देवी मंदिर की मूर्ति को खंडित किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।

मंगलवार सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देवी मूर्ति को खंडित पाया और तुरंत ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। घटना की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोग दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


पुलिस कर रही जांच, अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही पृथ्वीपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

निवाड़ी एसपी राय सिंह नरवरिया ने बताया कि मंदिर में रात के समय कोई पहरा नहीं था, जिसका फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच में जुटी है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है। पुलिस इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सतर्कता बरत रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top