तनाव में टूटी हिम्मत, किसान ने लगाई फांसी

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़। ललितपुर जिले के थाना बानपुर क्षेत्र में एक किसान ने मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। घटना ग्राम बिल्ला की है, जहां 28 वर्षीय विजय ने अपने ही कमरे में आत्महत्या कर ली।




रात में सोया, सुबह लटका मिला


विजय बुधवार रात खाना खाकर सोने गया था, लेकिन गुरुवार सुबह जब उसका छोटा भाई कमरे में पहुंचा, तो उसे विजय का शव तौलिए से बने फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


पत्नी का छोड़ जाना बना वजह!


परिजनों के अनुसार, विजय पांच भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर का था। दो साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी, जिससे वह गहरे सदमे में आ गया था। इस दौरान उसने शराब पीना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मानसिक स्थिति और बिगड़ गई। पत्नी के बिछड़ने के दर्द और शराब की लत ने उसे इस कदर तोड़ दिया कि उसने मौत को गले लगा लिया।


गांव में छाया मातम


इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। विजय के परिवार और आसपास के लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह मानसिक तनाव को माना जा रहा है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top