ललितपुर न्यूज़ । ललितपुर के तेरई फाटक गांव में गुरुवार सुबह एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली। खेत के पास बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। तालबेहट कोतवाली की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और चौकी इंचार्ज मनीष कुमार शुक्ला ने बच्ची को आवारा कुत्तों से सुरक्षित बचाया।
बच्ची को फौरन तालबेहट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे सुरक्षित बताया। पुलिस ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) को भी सूचित किया है। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि किसी ने लोकलाज के डर से बच्ची को खेत में छोड़ दिया।
फिलहाल पुलिस उस महिला की तलाश कर रही है, जिसने इस मासूम को इस हाल में छोड़ा। मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि बच्ची के असली परिजनों का पता लगाया जा सके।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com