हमीरपुर न्यूज़ | हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इंगोहटा गांव में जबरन पैसा न देने पर दबंगों ने एक वृद्ध को बेरहमी से पीट दिया, जिससे अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई।
पीड़िता रामदेवी, जो प्लास्टिक के सामान का व्यापार करती हैं, ने बताया कि वह बीते आठ वर्षों से परिवार के साथ इंगोहटा में रह रही हैं। 12 मार्च को गांव के अमित, अजीत, अतुल, सनिया और कलुवा उनकी दुकान पर पहुंचे और रंगदारी की मांग की। इनकार करने पर आरोपियों ने दुकान के अंदर घुसकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जबरन 13 हजार रुपये और मंगलसूत्र छीन लिया और धमकी देकर चले गए।
रामदेवी ने इस घटना की शिकायत सुमेरपुर थाने में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद सोमवार सुबह फिर से सनिया, अजीत और संतोष उनके घर आए और रामदेवी के ससुर राम सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया। विरोध करने पर आरोपियों ने वृद्ध को बुरी तरह पीट दिया। जब उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी सांसें थम गईं। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com