होली के दिन युवक की चाकू मारकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

आशुतोष नायक
0

सागर न्यूज़ | सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के काकागंज में होली के दिन हुए युवक के हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं।



ऐसे हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार, 14 मार्च को काकागंज निवासी 21 वर्षीय प्रहलाद उर्फ टिक्कू अहिरवार अपने दोस्तों के साथ मुक्तिधाम के पास बैठा था। इसी दौरान आपसी बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया, जो हाथापाई तक पहुंच गया। झगड़े के दौरान टिक्कू ने गुस्से में आकर एक आरोपी को चप्पल से मार दिया। इस पर आरोपी भड़क गए और गुस्से में आकर टिक्कू पर चाकू से हमला कर दिया।

हमले में टिक्कू के सीने और शरीर पर तीन गंभीर घाव हुए। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़े आरोपी

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। हत्या के मुख्य आरोपी क्रिश अहिरवार और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

परिजनों ने किया था प्रदर्शन

इस हत्या से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने संजय ड्राइव मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया था। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने आश्वासन देकर प्रदर्शन शांत कराया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top