ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर में एक किसान ने खेत में जाकर आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम मसौराकलां की है, जहां 28 वर्षीय महेन्द्र कुशवाहा ने नीम के पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
गुरुवार दोपहर महेन्द्र अपने खेत पर गया था। करीब तीन बजे कुछ लोगों ने उसे पेड़ से लटका देखा, जिसके बाद तुरंत परिवार को सूचना दी गई। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक के भाई शिव प्रसाद ने बताया कि महेन्द्र परिवार में सबसे बड़ा था और दो बच्चों का पिता था। वह खेती-बाड़ी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। हालांकि, परिजन उसकी आत्महत्या की वजह नहीं बता सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि महेन्द्र बीते दो साल से शराब का सेवन करने लगा था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com