छतरपुर न्यूज़। खजुराहो के ब्राउन पोल्स रेस्टोरेंट में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान खजुराहो पत्रकार संघ की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस मौके पर सभी पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी।
नई कार्यकारिणी का गठन
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वर्ष 2025 के लिए नई टीम घोषित की। संरक्षक मंडल में डॉ. मुरादअली, अशोक नामदेव, मुख्तार खान, कुदरत खान, सुनील पांडे, देवेंद्र चतुर्वेदी, लक्ष्मीकांत पाठक और जाहर सिंह राठौर को शामिल किया गया। पूर्व अध्यक्ष गौरव मिश्रा को निजी सलाहकार नियुक्त किया गया।
महत्वपूर्ण पदों पर ये हुए नियुक्त
सचिव – विकास दीक्षित
सहसचिव – रामबाबू तिवारी
उपाध्यक्ष – रिक्की सिंह, समीर अवस्थी
कोषाध्यक्ष – अभिषेक नामदेव
सह-कोषाध्यक्ष – भरत यादव
संगठन मंत्री – रविंद्र मिश्रा
संगठन प्रमुख – सौरभ अवस्थी
प्रचार प्रमुख – रामकिशोर पटेल
सह-प्रचार प्रमुख – तुलसीदास सोनी, राजेश रैकवार
महामंत्री – कमलेश चंदपुरिया
सह-संगठन मंत्री – लक्ष्मण सेन
मीडिया प्रभारी – गणेश रैकवार
सलाहकार समिति में शामिल सदस्य
हरीओम खरे, शशांक दुबेदी, जीतेंद्र रिछारिया, निर्णय तिवारी, पुष्पेंद्र तिवारी, राजाबाबू अग्निहोत्री, राजकुमार मिश्रा, अनुज दीक्षित, विनोद भारती, किशोरी श्रीवास, राजकुमार पटेल, रामबाबू अनुरागी, आनंद नामदेव, इमरान खान, मनीष खटीक और रोहित पाठक समेत अन्य पत्रकारों को समिति में जगह दी गई।
कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ हुआ, जिसमें पत्रकारों ने संगठन की मजबूती पर चर्चा की।
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com