दतिया न्यूज़ | दतिया में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
युवती ने बताया कि करीब छह महीने पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती मुरैना निवासी लला उर्फ बिल्ली से हुई थी। बातचीत बढ़ी तो वह दतिया आया और युवती को परशुराम मंदिर के पास स्थित संगम होटल ले गया, जहां उसने जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसका अश्लील फोटो भी खींच लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार शोषण करता रहा।
विरोध करने पर की मारपीट
17 मार्च को आरोपी दोबारा दतिया आया और युवती को फिर होटल बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती ने विरोध किया, तो उसने मारपीट की और धमकी देकर फरार हो गया।
अब तक डर के कारण चुप थी पीड़िता
बदनामी के डर से चुप रही पीड़िता ने आखिरकार अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी सुनील बनौलिया ने बताया कि आरोपी फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com