झांसी न्यूज़। झांसी के गुरसराय में दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। वह हार्वेस्टर मशीन की सफाई कर रहा था, तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह बेसुध होकर गिर पड़ा। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में मातम छा गया।
चार साल से कर रहा था काम
मृतक की पहचान बिमलेश सिंह (25) पुत्र परिमल सिंह के रूप में हुई है। वह शाहजहांपुर के बहादुरपुर खुर्द गांव का रहने वाला था। उसके पिता ने बताया कि वह पिछले चार साल से हार्वेस्टर मशीन पर हेल्पर के रूप में काम कर रहा था। रविवार रात जब कटाई के बाद हार्वेस्टर मशीन को शिवराम सिंह के ट्यूबवेल पर खड़ा किया गया, तो बिमलेश उसकी सफाई में जुट गया।
इसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का करंट उसमें उतर गया और वह मौके पर ही बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
गांव में गम का माहौल
बिमलेश के निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उसके परिवार के लोग रोते-बिलखते हुए गुरसराय पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिमलेश चार भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर का था। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। पिता खेती-किसानी करते हैं और बेटे के यूं अचानक चले जाने से पूरे परिवार का हाल बेहाल है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com