ललितपुर न्यूज़। ललितपुर जिले के मड़ावरा ब्लॉक के कारीटोरन गांव में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे 123 एकड़ से ज्यादा खेत जलकर राख हो गए। इस आग की चपेट में आने से 48 से अधिक किसानों की गेहूं की खड़ी फसल बर्बाद हो गई।
घटना के बाद किसानों में भारी आक्रोश है। सोमवार को ऑल इंडिया किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश लोधी की अगुवाई में किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग उठाई। किसानों ने अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपकर फसल क्षति का उचित मुआवजा देने की अपील की।
पुरानी मांगें भी उठीं, विभाग पर लापरवाही के आरोप
किसानों ने सिर्फ आग से हुए नुकसान का ही नहीं, बल्कि पहले हुई अतिवृष्टि का मुआवजा न मिलने का मुद्दा भी उठाया। उनका आरोप है कि विभागीय स्तर पर गड़बड़ी की गई, जिससे कई किसानों को राहत नहीं मिल पाई।
साथ ही, किसानों ने सिंचाई के लिए बिजली संकट पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित 10 घंटे मुफ्त बिजली आपूर्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा, हकीकत में सिर्फ 4-5 घंटे ही बिजली मिल रही है, जिससे फसलों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा।
योजनाओं में भ्रष्टाचार, किसानों तक नहीं पहुंच रहा लाभ
किसानों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया। उनका कहना है कि मुफ्त बीज वितरण, कृषि यंत्र अनुदान और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद किसानों तक नहीं पहुंचता। दलालों और विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण कई पात्र किसान इन सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं।
इस दौरान उमाशंकर राजपूत, मंडल प्रभारी राघवेंद्र, हरगोबिंद, रामराजा, लाखन सिंह और विक्रम समेत कई किसान मौजूद रहे। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे बड़े आंदोलन की राह पकड़ सकते हैं।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com