नीलगाय से टकराई स्कूटी, महिला की मौत

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ | झांसी-मऊरानीपुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब दंपति महिला के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। अचानक सड़क पर आई नीलगाय से टकराने के बाद स्कूटी असंतुलित होकर गिर गई, जिससे महिला की जान चली गई।



अचानक सामने आई नीलगाय, स्कूटी पलटी

झांसी के शिव परिवार कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय बृखभान वर्मा, जो आर्मी के बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) से सेवानिवृत्त हैं, रविवार को अपनी पत्नी मालती (58) के साथ स्कूटी से रोरा गांव जा रहे थे। रास्ते में लुहारी टोल प्लाजा के पास अचानक एक नीलगाय सामने आ गई, जिससे स्कूटी सीधी उससे टकरा गई और दोनों सड़क पर गिर गए।

फोन न उठाने पर परिजनों को हुआ शक

बृखभान के भतीजे धर्मेंद्र ने बताया कि वे दोनों को बंगरा में इंतजार कर रहे थे। जब उन्होंने कई बार फोन किया और जवाब नहीं मिला तो चिंता बढ़ गई। थोड़ी देर बाद जब फिर से फोन किया तो एक पुलिसकर्मी ने उठाया और हादसे की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि दोनों को बंगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।

इलाज के दौरान मालती की मौत

परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि हालत गंभीर होने के कारण दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। झांसी पहुंचने के बाद इलाज के दौरान मालती की मौत हो गई, जबकि बृखभान का इलाज जारी है।

घर में छाया मातम

इस हादसे से परिवार में गहरा शोक छा गया है। एक महीने पहले ही मालती ने अपने बेटे विक्रांत की शादी धूमधाम से की थी। विक्रांत अमृतसर में CPWD में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है, जबकि उसकी छोटी बहन आराधना अभी पढ़ाई कर रही है। पिता के गुजरने के बाद बेटी की मौत से परिवार सदमे में है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top