हाईवे पर हंगामा: अफसर की पत्नी ने ड्राइवर को पीटा, राहगीरों से भी भिड़ी

आशुतोष नायक
0

हमीरपुर न्यूज़। हमीरपुर में कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर सोमवार को अफसर की पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा। ट्रैक्टर की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त होने पर उन्होंने ड्राइवर को रोककर पीटना शुरू कर दिया। राहगीरों ने रोकने की कोशिश की, तो उनसे भी तीखी नोक झोंक हो गई।



कार को टक्कर, फिर हाईवे पर हंगामा

घटना रानी लक्ष्मीबाई तिराहे की है, जहां जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक (डीआईसी जीएम) की पत्नी अपने पिता के साथ कार से कानपुर जा रही थीं। तभी पीछे से आए एक ट्रैक्टर ने कार में टक्कर मार दी और भागने लगा। गुस्साई महिला ने करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर ट्रैक्टर रोक लिया।


ड्राइवर को थप्पड़, राहगीरों से बहस

कार रुकते ही महिला ने ट्रैक्टर ड्राइवर को खींचकर थप्पड़ जड़ दिए। यह देखकर राहगीर इकट्ठा हो गए। कुछ लोगों ने जब समझाने की कोशिश की, तो महिला भड़क गई और बहस करने लगी। इसी दौरान कई लोग वीडियो बनाने लगे।


पुलिस ने शांत कराया मामला

सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। कुछ देर बाद अफसर का पति भी थाने पहुंचा, लेकिन दोनों ने कोई तहरीर नहीं दी। पुलिस के मुताबिक, मामला आपसी समझौते से सुलझा लिया गया।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top