झांसी पहुंचे रेलवे महाप्रबंधक, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ | उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी सोमवार को झांसी पहुंचे। उन्होंने झांसी स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और सुविधा विस्तार के निर्देश दिए। होली के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने महाकुंभ मॉडल अपनाने की बात कही।


स्टेशन और यात्री सुविधाओं का किया निरीक्षण

महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस से झांसी पहुंचे। ट्रेन से उतरते ही उन्होंने प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों से यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने वीआईपी लाउंज में यात्रियों से मुलाकात कर उनका फीडबैक लिया।

डीआरएम ऑफिस में विकास कार्यों की समीक्षा

निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक डीआरएम ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने झांसी स्टेशन के पुनर्विकास का लेआउट देखा। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा से कार्य की प्रगति पर चर्चा की और तय समयसीमा में सभी विकास कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, झांसी मंडल के अन्य स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की।

कर्मचारियों की समस्याओं पर यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

महाप्रबंधक के झांसी दौरे के दौरान नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान ने उनसे मुलाकात की। यूनियन ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारियों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने की मांग की।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर जल्द प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top