झांसी न्यूज़ | झांसी में बुधवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता देवी सिंह चौहान ने मेडिकल कॉलेज का अचानक निरीक्षण किया। उनके साथ आयोग की सदस्य अनुपमा सिंह लोधी भी मौजूद रहीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला वार्ड में भर्ती मरीजों और प्रसूताओं से स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली। अस्पताल प्रबंधन से चर्चा करते हुए उन्होंने नर्सिंग स्टाफ की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए और कर्मचारियों से मरीजों की सेवा को प्राथमिकता देने की अपील की।
अस्पताल स्टाफ से कहा- मरीजों की सेवा को प्राथमिकता दें
निरीक्षण के दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है, इसलिए उन्हें पूरी निष्ठा और ईमानदारी से मरीजों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए नर्सिंग स्टाफ की संख्या में वृद्धि जरूरी है।
विभिन्न वार्डों का निरीक्षण, ओटी में टूटी टाइल्स पर जताई नाराजगी
अध्यक्ष डॉ. बबीता देवी सिंह चौहान ने इमरजेंसी वार्ड, पीडियाट्रिक विभाग, माइनर ओटी, एक्स-रे रूम और नर्सिंग स्टाफ रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती बच्चों के अभिभावकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। माइनर ओटी में निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने फर्श की टाइल्स टूटी हुई देखीं तो नाराजगी जाहिर की और इन्हें जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए। नर्सिंग स्टाफ रूम में जाकर उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और स्टाफ की संख्या बढ़ाने की जरूरत बताई।
हर दिन 60 सर्जरी, लेकिन स्टाफ की कमी
निरीक्षण के दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने स्टाफ से पूछा कि इमरजेंसी वार्ड में हर दिन कितनी सर्जरी होती हैं। इस पर स्टाफ ने बताया कि प्रतिदिन यहां 50 से 60 सर्जरी होती हैं। उन्होंने कहा कि इतनी सर्जरी के हिसाब से स्टाफ कम है और इसे बढ़ाया जाना चाहिए ताकि मरीजों को समय पर और उचित इलाज मिल सके।
24 घंटे प्रसव की सुविधा उपलब्ध
स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की एचओडी डॉ. हेमा जे. शोभने ने बताया कि विभाग में 24 घंटे प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। यहां 24 घंटे रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों के साथ चार नर्सिंग स्टाफ की तैनाती रहती है। उन्होंने बताया कि गंभीर गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त रक्तदान की व्यवस्था भी है, जिसकी पूर्ति एनजीओ के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित करके की जाती है।
मरीजों के तीमारदार बोले- अस्पताल की सुविधाएं ठीक हैं
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिला वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से अस्पताल की सुविधाओं और खानपान की व्यवस्था के बारे में पूछा। तीमारदारों ने बताया कि अस्पताल में व्यवस्थाएं ठीक हैं और इलाज सही तरीके से किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी
निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मयंक सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहौर, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. हेमा जे. शोभने, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह समेत अन्य चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com