झांसी में तेज रफ्तार डंपर ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ | झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज गति से आ रहे बेकाबू डंपर ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने डंपर चालक को पकड़कर पीटा। पुलिस ने जब चालक को अपनी गाड़ी में बैठाया तो परिजन और उग्र हो गए और उसे पुलिस वाहन से खींचकर फिर से पिटाई कर दी।


बाइक से घर लौट रहा था अर्जुन

मृतक की पहचान अर्जुन उर्फ अरुण (22) पुत्र बबूल के रूप में हुई है। वह बबीना थाना क्षेत्र के सफा गांव का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि अर्जुन खेती-किसानी के साथ मजदूरी करता था। बुधवार को वह मजदूरी के काम से झांसी गया था और शाम को बाइक से घर लौट रहा था।

डंपर ने पीछे से मारी टक्कर

जब अर्जुन बल्लमपुर-बैदोरा रोड स्थित निर्माणाधीन विद्यालय के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अर्जुन सड़क पर गिर गया और डंपर उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया।

मौके पर हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

हादसा होते ही आसपास के लोगों ने शोर मचाया, जिस पर डंपर चालक ने वाहन रोक दिया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। उनके साथ गांव के अन्य लोग भी आ गए। गुस्साए लोगों ने डंपर चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस ने चालक को बचाया, लेकिन भीड़ ने फिर पीटा

पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को उग्र भीड़ से बचाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठा लिया। लेकिन परिजन इतने गुस्से में थे कि उन्होंने पुलिस वाहन से चालक को खींच लिया और दोबारा पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच तीखी झड़प भी हुई।

शव उठाने से इनकार, पुलिस ने किसी तरह समझाया

गुस्साए परिजन और ग्रामीण शव को उठाने से मना कर रहे थे। उन्होंने मांग की कि डंपर चालक को सख्त सजा दी जाए। हंगामे की सूचना मिलने पर सीओ आलोक भाटी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। आखिरकार पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद परिजन शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

चार बहनों का इकलौता भाई था अर्जुन

अर्जुन की मौत के बाद उसके परिवार में मातम छा गया है। वह चार बहनों का इकलौता भाई था। दोपहर में घर में होली की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन शाम होते ही यह खुशियां मातम में बदल गईं। बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top