झांसी निवासी नर्सिंग होम संचालक ने जहर खाकर की आत्महत्या

आशुतोष नायक
0


झांसी न्यूज़ | झांसी के डढ़ियापुरा निवासी और ललितपुर में नर्सिंग होम संचालित करने वाले प्रदीप पाठक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह उन्होंने अपने घर में जहर निगल लिया। परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती कराया, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


ललितपुर में नर्सिंग होम सील होने के बाद बढ़ा तनाव

42 वर्षीय प्रदीप पाठक ललितपुर में मां गायत्री नर्सिंग होम चलाते थे।
1 मार्च को ललितपुर स्थित उनके नर्सिंग होम में प्रसूता मालती सोनी की मौत हो गई थी।
आरोप था कि लापरवाही और बेहोशी की दवा की अधिक डोज देने से महिला की जान गई।
2 मार्च को प्रशासन ने नर्सिंग होम को सील कर दिया था।
7 मार्च को प्रदीप पाठक सहित 10 महिला दलालों और एक कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

झांसी में घर के कमरे में मिला जहर

मंगलवार सुबह प्रदीप पाठक ने झांसी स्थित अपने आवास में जहर खा लिया।
परिजनों ने जब उनकी हालत बिगड़ती देखी तो अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जान नहीं बच सकी।
पुलिस को उनके कमरे से जहर की शीशी बरामद हुई है।
झांसी नवाबाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की जांच की जा रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top