झांसी में पशु तस्कर का एनकाउंटर, साथी ने किया सरेंडर

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ | झांसी पुलिस ने पशु चोरी में लिप्त एक कुख्यात तस्कर राशिद उर्फ पिस्टन को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी, जबकि उसके साथी सलमान कुरैशी ने सरेंडर कर दिया। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश से छह भैंस चोरी कर उन्हें कटने के लिए झांसी ला रहे थे। घटना रक्सा थाना क्षेत्र के वाजना रोड की है।



चोरी की भैंसों को ले जा रहे थे आरोपी

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राशिद उर्फ पिस्टन और सलमान कुरैशी ओरछा गेट के पास कसाई मंडी के निवासी हैं। दो दिन पहले दोनों ने अशोकनगर जिले के मुंगावली इलाके से छह भैंस चोरी की थी। रविवार देर रात वे चोरी की भैंसों को लोडर वाहन में भरकर कसाई मंडी ले जा रहे थे, जहां उन्हें काटने की योजना थी।



पुलिस को देखते ही भागने लगे तस्कर

रक्सा पुलिस और स्वाट टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि कुछ तस्कर चोरी की भैंसों को लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने रात करीब 12 बजे वाजना रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। जैसे ही आरोपी लोडर लेकर वहां पहुंचे, पुलिस को देख घबरा गए और वाहन मोड़कर भागने लगे। इसी दौरान लोडर सड़क किनारे गड्ढे में फंस गया, जिसके बाद दोनों आरोपी वाहन छोड़कर भागने लगे।

मुठभेड़ में पिस्टन घायल, साथी ने किया सरेंडर

पुलिस ने घेराबंदी की तो पिस्टन ने पिस्टल निकालकर तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली दारोगा के पास से गुजर गई, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे पिस्टन के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उधर, पुलिस की कार्रवाई देख उसका साथी सलमान कुरैशी मौके पर ही सरेंडर कर दिया।

कुख्यात अपराधी है पिस्टन

पुलिस जांच में पता चला कि पिस्टन झांसी का कुख्यात अपराधी है, जिस पर हत्या, चोरी, गैंगस्टर एक्ट समेत 40 से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, सलमान पर भी कई आपराधिक मुकदमे हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की छह भैंसें, लोडर वाहन और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

घायल पिस्टन को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं और वे कितनी बार पशु चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top