झांसी न्यूज़ | गरौठा तहसील परिसर में सोमवार को संपूर्ण तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार और एसएसपी सुधा सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और समाधान के निर्देश दिए।
6 मामलों का मौके पर निस्तारण
समाधान दिवस में कुल 30 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 6 मामलों को तुरंत निपटा दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को सौंपकर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कई विभागों के अधिकारी रहे शामिल
इस अवसर पर सीएमओ सुधाकर पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी सौम्या छावड़ा, एसडीएम अवनीश कुमार तिवारी, सीओ राजेश कुमार राय, तहसीलदार मानवेंद्र सिंह, विद्युत विभाग के एसडीओ ललितेश कुमार यादव सहित पुलिस और राजस्व विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com