सागर न्यूज़ | गोपालगंज थाना क्षेत्र में एक युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवती के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तीन साल पहले हुआ था आरोपी से परिचय
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने शिकायत में बताया कि उनकी बेटी पुणे में पढ़ाई कर रही थी। करीब तीन साल पहले उसकी पहचान आदर्श तिवारी नाम के युवक से हुई, जिसे वह भाई मानती थी। लेकिन आदर्श ने विश्वासघात कर युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
आरोपी युवती से जबरन अश्लील बातचीत करने की कोशिश करता था। जब युवती इसका विरोध करती या फोन काट देती, तो वह धमकी देता कि उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर डाल देगा। इस मानसिक प्रताड़ना के कारण युवती डिप्रेशन में चली गई और बीमार रहने लगी।
फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से बढ़ी परेशानी
परिवार ने जब बेटी की हालत बिगड़ती देखी, तो उसे पुणे से सागर बुलाकर इलाज कराया। इस बीच आरोपी ने युवती के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना ली और उस पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने की धमकी देने लगा।
पीड़िता के पिता ने बताया कि जब उन्हें इस हरकत की जानकारी मिली, तो वे आदर्श के घर पहुंचे और उसे डांटा। परिवार के सामने आरोपी ने अपने मोबाइल और लैपटॉप से डेटा डिलीट कर दिया।
पुराने मोबाइल से फिर से डेटा रिकवर किया
हालांकि, कुछ समय बाद आरोपी ने अपनी ईमेल आईडी और पुराने मोबाइल का इस्तेमाल कर फिर से डेटा रिकवर कर लिया। 3 मार्च को पीड़िता के दोस्तों ने उसे बताया कि उसके नाम की एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई गई है, जिससे कई लोगों को आपत्तिजनक तस्वीरें भेजी जा रही हैं।
परिवार ने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com