भोपाल में फर्जी कॉल सेंटर केस: आरोपी के क्रेशर पर छापा, अवैध खनन का खुलासा

आशुतोष नायक
0

टीकमगढ़ के मुईन खान भोपाल में फर्जी कॉल सेंटर मामले पकड़े  गए हैं। प्रशासन ने एक और कड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को एसडीएम संजय दुबे ने खनिज अधिकारी प्रशांत तिवारी और राजस्व टीम के साथ लक्ष्मी स्टोन क्रेशर पर छापा मारा। यह क्रेशर मुख्य आरोपी अफजल खान के साले मुईन खान का है।



लीज खत्म, फिर भी जारी था खनन


जांच में पाया गया कि क्रेशर की लीज खत्म हो चुकी थी, बावजूद इसके अवैध खनन जारी था। स्वीकृत क्षेत्र से अधिक में भी खुदाई हो रही थी, जिसे लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया।


अवैध कमाई से खड़ा किया कारोबार


मुईन खान पर आरोप है कि उसने फर्जी कॉल सेंटर से अफजल खान की अवैध कमाई को प्रॉपर्टी और क्रेशर के कारोबार में लगाया। टीकमगढ़ में कई संपत्तियां खरीदी गईं, जिसकी भी जांच की जा रही है।


छापे में जब्त हुए तीन डंपर


कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग की टीम ने तीन डंपर जब्त किए, जो अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन कर रहे थे। अब रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है कि लीज कब तक के लिए थी और समाप्ति के बाद संचालन पर कितना जुर्माना लगेगा।



प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहने की संभावना है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top