ललितपुर के महरौनी में धर्म परिवर्तन का मामला, जांच में निकला अंधविश्वास

आशुतोष नायक
0

ललितपुर के महरौनी कोतवाली क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का एक मामला सामने आया था, जो अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। पुलिस जांच में यह मामला धर्म परिवर्तन का नहीं, बल्कि अंधविश्वास से जुड़ा निकला।






क्या था मामला?


ग्राम सैदपुर के हरीसिंह लोधी और उनकी भाभी सोनकली पर आरोप था कि वे लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे हैं। शिकायतकर्ता प्रेमशंकर तिवारी और नारायणदास बंजारा ने पुलिस से शिकायत की थी कि ये लोग हुसैन टेकरी के नाम पर पूजा करवाते हैं, लोबान और फूल का सेवन कराते हैं और मुस्लिम टोपियां बांटते हैं।


पुलिस जांच में क्या निकला?


जब पुलिस ने इस मामले की पड़ताल की, तो पता चला कि यह धर्म परिवर्तन से अधिक अंधविश्वास से जुड़ा था। दरअसल, पांच साल पहले हरीसिंह के छोटे भाई अरविंद की पत्नी सोनकली गंभीर रूप से बीमार हो गई थीं। परिवार ने उन्हें इलाज के लिए रतलाम स्थित हुसैन टेकरी मजार पर ले जाया, जहां से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने वहां की तस्वीर घर में रख ली।


अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि जांच में आरोपी के घर से हुसैन टेकरी बाबा की तस्वीर मिली, लेकिन वहां हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां और तस्वीरें भी मौजूद थीं। धर्म प्रचार या जबरन धर्म परिवर्तन के कोई प्रमाण नहीं मिले। हरीसिंह और सोनकली केवल भूत-प्रेत बाधा और संतान प्राप्ति की आस्था के चलते लोबान व फूल बांटते थे, जिससे लोग उनके पास अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचने लगे।


फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top