हमीरपुर न्यूज़ | हमीरपुर जिले के बिवार गांव में खेलते-खेलते दो मासूम भाई-बहन की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना उस समय हुई जब 8 साल का शिवम और 5 साल की शालिनी घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहे थे। अचानक दोनों की तबीयत खराब होने लगी और वे उल्टियां करने लगे।
परिजनों ने जैसे ही बच्चों की हालत बिगड़ती देखी, वे तुरंत उन्हें लेकर छानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बच्चों के दादा राम रतन ने आशंका जताई है कि खेल-खेल में उन्होंने कोई जहरीली चीज खा ली होगी, जिससे उनकी जान चली गई। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चों की मौत किस वजह से हुई।
पुलिस ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की और बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। फिलहाल, परिवार गहरे सदमे में है और गांव में भी शोक का माहौल है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com