दतिया में विधायक के भतीजे का हुआ विवाद, शराब दुकान पर मचाया हंगामा

आशुतोष नायक
0

दतिया न्यूज़। दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र में होली की रात को एक विवाद ने तूल पकड़ लिया। बीजेपी के सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल के भतीजे, अम्बर अग्रवाल, अपने कुछ साथियों के साथ शराब की दुकान पर पहुंचे थे, जहां उनका अन्य युवकों से विवाद हो गया। नशे की हालत में अम्बर और उनके साथियों ने हाथापाई शुरू कर दी, जिससे वहां मौजूद लोग चौंक गए।




गोराघाट थाना प्रभारी कमल गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग पीड़ितों का पक्ष लेते हुए आरोप लगा रहे हैं कि विधायक के परिजनों और समर्थकों ने उनसे मारपीट की। इन लोगों ने कहा कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही और पुलिस भी कार्रवाई में भेदभाव कर रही है।


वहीं, एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने इस मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है। विधायक प्रदीप अग्रवाल से इस मामले पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top