ललितपुर : अमझरा घाटी में पुलिस का शिकंजा, तीन इनामी बदमाश दबोचे

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़ ललितपुर पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा। ये सभी अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े हुए थे और हाईवे किनारे लूटपाट व अवैध वसूली में लिप्त थे।




अमझरा घाटी के जंगल में दबिश

एसपी मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी पाली के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने नेशनल हाईवे-44 के अमझरा घाटी क्षेत्र में दबिश दी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीनों बदमाश जंगल में छिपे हुए हैं। घेराबंदी कर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।


कौन हैं ये बदमाश?


शक्ति राजा (21): ग्राम कुलुवा, थाना नाराहट का निवासी, जिस पर ₹25,000 का इनाम था।


आर्यन उर्फ मक्खन (21): नाराहट कस्बे का निवासी, ₹15,000 का इनामी।


मंजेश झा (20): नाराहट का ही रहने वाला, गिरोह में सक्रिय।



युवाओं का गिरोह, बाइक से फैलाते थे दहशत

पुलिस जांच में सामने आया कि ये बदमाश 20-25 साल के युवाओं के गिरोह से जुड़े थे। बाइक पर घूमकर लोगों से अवैध वसूली करते थे। जो पैसे नहीं देता, उसे मारपीट कर डराते और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते थे।


शिकायतों के बाद पुलिस की कार्रवाई

क्षेत्र में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि आर्यन और उसके साथी वसूली कर रहे हैं और विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने कार्रवाई तेज की और आखिरकार तीनों को पकड़ लिया।


पुलिस टीम को सफलता

इस अभियान में थानाध्यक्ष नाराहट प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल प्रवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुजीत पटेल, कृष्णगोपाल और शाश्वत शुक्ला की टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top