जालौन : उरई में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

आशुतोष नायक
0

जालौन न्यूज़ । जालौन जिले के कांशीराम कॉलोनी के एक घर में शुक्रवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अजय कुमार अहिरवार (22) के रूप में हुई है। वह मूलतः झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम रेवा का निवासी था और पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी के साथ उरई में रहकर ट्रक चलाता था।



घटना से क्षेत्र में हड़कंप


शुक्रवार को अजय अपने कमरे में पंखे से फांसी पर लटकता मिला। जब उसकी पत्नी कमरे में पहुंची, तो उसने पति को लटका हुआ देखा और उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


पुलिस ने शुरू की जांच


चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि इस घटना के पीछे का असली कारण सामने आ सके।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top