झांसी : खरीदारी में चूक, महिला का बैग पार

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़। शहर कोतवाली क्षेत्र में बाजार गई महिला का हैंडबैग चोरी हो गया। सीसीटीवी फुटेज में पीली साड़ी पहने एक नकाबपोश महिला बैग ले जाती दिखी।



शिवपुरी की साक्षी आई थी मायके

साक्षी पुरोहित, जो शिवपुरी की रहने वाली हैं, 26 मार्च को झांसी के पुरानी तहसील इलाके में मायके आई थीं। खरीदारी के दौरान उन्होंने बैग पास में रखा, लेकिन कुछ देर बाद वह गायब मिला।


गहने और मोबाइल भी ले उड़ी

बैग में तीन सोने की अंगूठियां और वीवो मोबाइल था। जब जांच हुई, तो सीसीटीवी में एक संदिग्ध महिला बैग उठाकर जाती नजर आई।


पुलिस से कार्यवाही की मांग

पीड़िता ने थाने में शिकायत दी, लेकिन थाना कोतवाली के प्रभारी ने मामले की जानकारी न होने की बात कही।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top