तेज रफ्तार बनी काल, खाई में पलटे ट्रैक्टर ने ले ली जान

आशुतोष नायक
0

हमीरपुर न्यूज। हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां मिट्टी से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इस घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।



रघवा गांव के 19 वर्षीय प्रियांशु यादव का ट्रैक्टर मिट्टी लेकर कुरारा की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार के कारण वाहन असंतुलित हो गया और गहरी खाई में गिर पड़ा। प्रियांशु ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया, परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top