झांसी : ससुराल में मौत: युवक ने वीडियो में जताई मर्डर की आशंका

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़। झांसी के मऊरानीपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 25 वर्षीय युवक बालकराम की मौत के बाद ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लग रहा है। यह मामला और भी रहस्यमय हो जाता है क्योंकि मृतक ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपनी जान को खतरे में होने की बात कही थी।




बालकराम, जो ललितपुर जिले के पचौड़ा गांव का निवासी था, अपनी पत्नी सुधा को मायके से लेने के लिए मऊरानीपुर आया था। वीडियो में उसने कहा, "मुझे मारने की कोशिश की जा रही है और सुधा का कोई हक नहीं है।" उसके बाद वीडियो बंद कर दिया गया, जो बाद में उसके मोबाइल में पाया गया। इसके कुछ ही घंटों बाद उसकी मौत की खबर आई और यह बताया गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, उसके पिता रामप्रकाश ने इसे हत्या मानते हुए मामले की जांच की मांग की है।



रामप्रकाश का कहना है कि उनका बेटा शांत स्वभाव का था और ससुरालवालों से कभी किसी तरह का विवाद नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे को ससुराल बुलाकर उसकी हत्या की गई। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि जब वह अपनी बहू को ससुराल से लाने गए थे, तो समधी ने उन्हें आधे रास्ते से ही वापस भेज दिया था और कहा था कि पंच लेकर आना होगा। इसके बाद बालकराम बिना बताए ससुराल गया और वहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।


पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, और अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा। बालकराम के पिता ने मामले की गहराई से जांच की मांग की है, ताकि न्याय मिल सके।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top