झांसी में हरेंद्र मसीह की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, कानपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

आशुतोष नायक
0

कानपुर पुलिस और झांसी प्रशासन ने मंगलवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हरेंद्र मसीह की संपत्ति कुर्क कर दी। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की कोर्ट में चल रहे मुकदमे के तहत नायब तहसीलदार सदर मुकेश कुमार ने हरेंद्र मसीह की पत्नी संगीता मसीह के नाम दर्ज करीब सवा करोड़ रुपए की जमीन जब्त कर ली। इससे पहले मुनादी कराकर जमीन पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया।



यह कार्रवाई 28 जुलाई 2024 को हुए बवाल के बाद हुई, जब सिविल लाइंस स्थित मैरी एंड मैरीमेन स्कूल की एक हजार करोड़ रुपए की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था। प्रशासन ने इसे नजूल की भूमि बताते हुए हरेंद्र मसीह और झांसी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित समेत 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।


कोतवाली पुलिस ने मामले में 16 आरोपियों के खिलाफ 3200 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। इन पर डकैती, अवैध कब्जा और गिरोह बनाकर साजिश रचने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक, जितेन्द्र शुक्ला, मो. वसीम और अखलाख अहमद को छोड़कर बाकी सभी आरोपी जेल में बंद हैं।


सूत्रों के अनुसार, हरेंद्र मसीह की झांसी में करीब 6.5 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति चिह्नित की गई है, जिसमें जमीन और बैंक एफडीआर शामिल हैं। अब इस संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा पुलिस प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की संपत्तियों की भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि किदवई नगर में उनका सात करोड़ रुपये कीमत का मकान है, जिसकी जानकारी केडीए से मांगी गई है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top