मरने से पहले भाई को मैसेज किया—सबको जेल भिजवाना
झांसी में एक युवक ने 60 फीट ऊंचे पुल से बेतवा नदी में छलांग लगा दी। छह दिन तक तलाश के बाद पुलिस को उसका शव बरामद हुआ। मरने से पहले उसने अपने भाई को संदेश भेजा था कि उसे जुआ की लत लगाने वालों को सजा दिलवानी है।
जुआ में फंसाया, फिर कर्ज देकर बढ़ाया दबाव
बरुआसागर थाना क्षेत्र के रहने वाले हरिओम रायकवार ने कुछ साल पहले गांव में किराना दुकान खोली थी। लेकिन उसके एक दोस्त ने उसे जुए में धकेल दिया। पहले उसने हरिओम को जुआ खेलना सिखाया, फिर उसे कर्ज देकर मोटे ब्याज पर रकम वसूलने लगा।
हरिओम ने हाल ही में अपना कर्ज चुकाया था और इस लत से दूर होना चाहता था, लेकिन दोस्त बार-बार उसे खेलने के लिए मजबूर करता रहा।
भाई ने जुआ खेलते वीडियो बनाया, दोस्त ने बनाया दबाव
26 फरवरी को हरिओम घर से दुकान जाने की बात कहकर निकला, लेकिन वह सीधा जुआ खेलने पहुंचा। जब छोटे भाई नरेंद्र को यह पता चला, तो वह मौके पर पहुंचा और अपने मोबाइल से हरिओम का जुआ खेलते हुए वीडियो बना लिया।
इसके बाद दोस्त ने वीडियो डिलीट करने के लिए लगातार दबाव बनाया। वह नरेंद्र के घर तक पहुंचा, लेकिन नरेंद्र ने वीडियो नहीं हटाया। उसने यह बात अपनी मां गीता देवी को भी बताई, जो खेत पर गईं, लेकिन तब तक वहां से सब जा चुके थे।
मरने से पहले भाई को भेजा संदेश
हरिओम ने पड़ोसी मीनू रायकवार को फोन कर कहा कि उसका मोबाइल पुल के पास एक दुकान पर रखा है, उसे घर पहुंचा देना। इसके बाद उसने शाम 4:57 बजे अपने भाई नरेंद्र को मैसेज भेजा— "जो मेरे साथ किया, उन सबको जेल भेजना।"
जब नरेंद्र अपने पड़ोसी के साथ पुल पर पहुंचा, तो वहां मोबाइल तो मिला, लेकिन हरिओम का कोई पता नहीं चला। अगले दिन परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सीसीटीवी में दिखी पुल से कूदने की तस्वीर
परिवार ने जब लोहारी टोल पर जाकर सीसीटीवी कैमरे की जांच कराई, तो 26 फरवरी की शाम 4:18 बजे हरिओम पुल से नीचे कूदता हुआ दिखा। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की।
छह दिन बाद शव बरामद, परिवार में मातम
बरुआसागर पुलिस नाव की मदद से उसकी तलाश कर रही थी। रविवार को पुल से करीब 500 मीटर दूर उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हरिओम की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उसकी शादी तीन साल पहले भारती से हुई थी। दो बेटियां— दो साल की नैनका और सात महीने की कीर्ति हैं। पिता पहले ही गुजर चुके थे, अब हरिओम के जाने से घर में सन्नाटा छा गया।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com