झांसी पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद, अधिकारियों संग होगी समीक्षा बैठक

आशुतोष नायक
0

झांसी: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज झांसी पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के साथ कई अहम बैठकों में हिस्सा लिया। इससे पहले वे मध्य प्रदेश के दतिया स्थित मां पीठ के दर्शन करने पहुंचे थे। झांसी में उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।


भाजपा कार्यकर्ताओं संग संवाद, जिले के विकास पर रहेगा फोकस

झांसी के सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान पार्टी की आगामी रणनीति और जिले में संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की जा रही है। इसके बाद वे अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें झांसी के विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं के ज़मीनी हालात की समीक्षा की जाएगी।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top