उन्नाव में ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध मौत: हमीरपुर में शव रखकर हाईवे जाम, परिजनों ने की हत्या की आशंका

आशुतोष नायक
0

हमीरपुर के गंगवा का डेरा निवासी रामकुमार की उन्नाव में सड़क हादसे में मौत हो गई, लेकिन परिवारवालों ने इसे साजिशन हत्या बताया है। मृतक को एक स्थानीय ट्रांसपोर्टर उन्नाव लेकर गया था, जहां उसे पहली बार ट्रक चलाने के लिए कहा गया। लेकिन इसी दौरान हादसे में उसकी जान चली गई।


परिजनों का हंगामा, शव रखकर किया हाईवे जाम

रामकुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही हमीरपुर पहुंचा, परिजनों ने आक्रोशित होकर हमीरपुर-जोल्हूपुर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। शव सड़क पर रखकर इंसाफ और मुआवजे की मांग की गई। परिजनों का आरोप है कि यह सिर्फ हादसा नहीं बल्कि साजिशन हत्या है।

तीन बेटियों के भविष्य की चिंता, मुआवजे की मांग

रामकुमार अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे। उनके तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी और पढ़ाई की जिम्मेदारी अब संकट में आ गई है। परिजनों ने सरकार से मुआवजा और बेटियों की पढ़ाई व शादी का खर्च देने की मांग उठाई।

पुलिस की समझाइश के बाद खत्म हुआ जाम

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर तक चली बातचीत और प्रशासन की आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के असली कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top