झांसी न्यूज़। गुरसरांय में पति द्वारा पत्नी की बेरहमी से हत्या और शव जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
हत्या का आरोप
जालौन जिले के नदीगांव थाना क्षेत्र के निवासी अर्जुन यादव ने गुरसरांय थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बुआ गीता देवी की 15 मार्च की रात उनके ही पति सिरोमन घोष ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। अर्जुन के मुताबिक, इस घटना में सिरोमन के साथ शिवानी नाम की महिला भी शामिल थी।
परिवार को मिली सूचना, मारपीट व धमकी का आरोप
अर्जुन यादव ने बताया कि जब उसे घटना की सूचना मिली, तो वह अपने परिवार के साथ गुरसरांय स्थित सिरोमन घोष के घर पहुंचा। वहां पहुंचते ही सिरोमन और उसके परिजनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सिरोमन के भाई विक्रम के दो बेटे, मकरंद (पुत्र मेघश्याम) और मोनू (पुत्र मकरंद) ने मिलकर अर्जुन और उसके भाई गौतम यादव को बुरी तरह पीटा।
हत्या के बाद शव जलाने का आरोप
अर्जुन ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि सिरोमन और उसके परिजनों ने हत्या के बाद गीता देवी के शव को जला दिया। जब पीड़ित पक्ष वहां पहुंचा, तो आरोपियों ने उन्हें धमकी देते हुए कहा, अभी तेरी बुआ को मारा है, अब तुम लोगों को भी मार देंगे।
रिपोर्ट दर्ज, पुलिस कर रही जांच
घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने गुरसरांय थाने में लिखित शिकायत देकर मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com