ललितपुर में शराब से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर बिखरी बोतलें

आशुतोष नायक
0

ललितपुर न्यूज़। ललितपुर के एनएच-44 पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। तेरई फाटक के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में अंग्रेजी शराब भरी थी, जिसकी पेटियां सड़क पर बिखर गईं।


हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक (पीबी-65-बीसी-9655) चंडीगढ़ से आंध्र प्रदेश जा रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सीओ तालबेहट अभय नारायण राय ने बताया कि शराब के दस्तावेजों की जांच जारी है। जीएसटी और अन्य विभागों को भी सूचित किया गया है।

फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top