झांसी में मिक्सचर मशीन चालकों पर कार्रवाई से नाराजगी, विधायक से की शिकायत

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ | झांसी में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर परिवहन विभाग लगातार सख्ती बरत रहा है। हाल ही में ट्रैक्टर से निर्माण कार्यों में प्रयुक्त मिक्सचर मशीनों को खींचने वाले चालकों पर भारी चालान किए गए, जिससे मशीन मालिकों में नाराजगी है। उन्होंने इस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए सदर विधायक रवि शर्मा से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई।



मशीन मालिकों ने लगाए उत्पीड़न के आरोप

मिक्सचर मशीन चालकों का कहना है कि वे ट्रैक्टर की सहायता से इन मशीनों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाते हैं। लेकिन आरटीओ विभाग इसे अवैध ट्रांसपोर्ट बताते हुए भारी-भरकम चालान काट रहा है। उनका आरोप है कि चालान की रकम मशीन की वास्तविक कीमत से कई गुना अधिक होती है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

मशीन संचालकों का कहना है कि अगर यह कार्रवाई नहीं रोकी गई, तो उन्हें अपना कामकाज बंद करने पर मजबूर होना पड़ेगा। कुछ संचालकों ने बताया कि उन्होंने पहले ही काम लेना बंद कर दिया है, क्योंकि उनकी आमदनी से ज्यादा राशि चालानों में जा रही है।

विधायक से की हस्तक्षेप की मांग

अपनी समस्याओं को लेकर कई मशीन मालिक विधायक रवि शर्मा के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि आरटीओ की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए, जिससे वे निर्बाध रूप से अपना काम कर सकें।

विधायक ने दिया आश्वासन

विधायक रवि शर्मा ने मशीन मालिकों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को आरटीओ अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे और उचित समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने संचालकों से भी नियमों का पालन करने की सलाह दी, ताकि कोई कानूनी परेशानी न हो।

क्या कहता है परिवहन विभाग?

इस पूरे मामले पर परिवहन विभाग का कहना है कि ट्रैक्टर को व्यवसायिक मालवाहक वाहन के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकता। ऐसे में अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अधिकारियों ने यह भी कहा कि अगर मशीन मालिकों को किसी प्रकार की समस्या हो रही है, तो वे उचित दस्तावेजों के साथ विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top