निवाड़ी न्यूज़। निवाड़ी जिले के सैदंरी थाना क्षेत्र के तरीचर कला गांव में रविवार रात बदमाशों ने चार घरों को निशाना बनाकर लाखों का सामान उड़ा लिया। वार्ड नंबर 8 में संतोष कुमार चंदसोरिया के घर से चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नकदी समेत करीब 35 लाख रुपए की चोरी कर ली।
इसके अलावा, कुड़ार कस्बे में लखन अहिरवार के घर से 8 हजार, वीरपाल कुशवाहा के यहां से 10 हजार और सूरज कुशवाहा के यहां से 5 हजार रुपए नकद गायब मिले। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल है।
रातभर जाग रहे लोग, पुलिस पर उठे सवाल
चोरी की वारदातों के बाद ग्रामीण खुद की सुरक्षा के लिए रातभर जागने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस गश्त कमजोर है, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। शाम ढलते ही गांव में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं, लेकिन पुलिस का कोई डर नजर नहीं आता।
बाहरी गिरोह का शक, पुलिस जुटी जांच में
तारीचर कला चौकी प्रभारी जितेंद्र सोनी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह किसी बाहरी गैंग की हरकत लग रही है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। हालांकि, लगातार हो रही चोरियों से लोग डरे हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com