लोडर से गिरकर महिला मजदूर की मौत, खेत जाते समय हुआ हादसा

आशुतोष नायक
0

जालौन के रेंढर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक महिला मजदूर की लोडर से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा इंगुई गांव के पास हुआ, जब मजदूरों से भरा लोडर मटर के खेत की ओर जा रहा था।

मृतका की पहचान रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव मई निवासी भगवंती देवी के रूप में हुई। वह अपने पति मुन्ना लाल के साथ मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रही थीं। रोज की तरह सोमवार को भी वह अन्य महिलाओं के साथ खेतों में काम करने जा रही थीं। रास्ते में अचानक वह लोडर से गिर गईं। साथी मजदूरों और राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

भगवंती देवी अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गई हैं – पूजा, नगीना और रामनगीना। मां की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही है। रेंढर थाना पुलिस का कहना है कि अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top