ललितपुर न्यूज़ । ललितपुर में एंटी करप्शन टीम झांसी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग के लिपिक हरगोविंद को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी सेवानिवृत्त कर्मचारी से जीपीएफ की राशि निकलवाने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था।
सेवानिवृत्त कर्मचारी से कर रहा था पैसों की डिमांड
शिकायतकर्ता अशोक कुमार शुक्ला, जो महरौनी में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक पद से 31 मई 2024 को सेवानिवृत्त हुए थे, को अभी तक उनका जीपीएफ भुगतान नहीं मिला था। जब उन्होंने इस बारे में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सोनू मंगल से बातचीत की, तो उन्हें लिपिक हरगोविंद से संपर्क करने के लिए कहा गया।
हरगोविंद ने जीपीएफ भुगतान के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी। उसने 10 हजार एडवांस और बाकी भुगतान के बाद देने की बात कही। आरोपी की यह बातचीत कई बार फोन पर हुई, जिसकी रिकॉर्डिंग अशोक कुमार शुक्ला ने सुरक्षित रख ली और भ्रष्टाचार निवारण संगठन को शिकायत कर दी।
रिश्वत लेते ही धर लिया आरोपी को
एंटी करप्शन टीम ने 11 मार्च को दोपहर करीब 11:50 बजे उप कृषि निदेशक कार्यालय में जाल बिछाया। जैसे ही हरगोविंद ने 10 हजार रुपये लिए, टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी मूल रूप से झांसी के मेडिकल कॉलेज गुमनावारा का निवासी है और इस समय कृषि विभाग कॉलोनी में रह रहा था। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ये अफसर और जवान रहे शामिल
इस कार्रवाई में भ्रष्टाचार निवारण संगठन झांसी इकाई के निरीक्षक शादाब खान के नेतृत्व में ठाकुर दास, सूर्येन्द्र प्रताप सिंह, मोहम्मद आरिफ, इरशाद खा, राहुल कुशवाहा, ओमकार सिंह, शिवम गुप्ता, शिवम कुमार द्विवेदी, राहुल उपाध्याय और शंकर लाल शामिल रहे।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com