झांसी से योगी का संदेश, माफिया भी हारेगा, युवा भी जीतेगा

आशुतोष नायक
0

झांसी न्यूज़ |  झांसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झांसी में प्रदेश के विकास और कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिस माफियाराज और दंगाई से उत्तर प्रदेश को मुक्त किया गया है, उसे दोबारा पैर जमाने की जगह न दें। अगर ऐसा हुआ तो आने वाली पीढ़ी आपको कोसेगी और उसकी सजा भुगतनी पड़ेगी।




माफिया का होगा सफाया

सीएम योगी ने कहा कि सरकार पूरी मजबूती के साथ जनता के साथ खड़ी है। अगर कोई भी बुंदेलखंड के विकास में बाधा बनेगा, तो उसे हटाने के लिए सरकार तत्पर है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नीतियों ने प्रदेश को पिछड़ा बना दिया था। माफिया और दंगाइयों ने यूपी को दंगों की चपेट में डाल दिया था। लेकिन जब भाजपा की सरकार बनी, तो प्रदेश ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए।

बीमारू से ग्रोथ इंजन बना यूपी

सीएम योगी ने कहा कि जो प्रदेश पहले बीमारू राज्य माना जाता था, वह अब देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है। उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि आठ साल पहले बुंदेलखंड पानी के लिए तरसता था, लेकिन अब हर घर नल योजना अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही हर घर में पानी पहुंचेगा। केन-बेतवा परियोजना हर खेत तक पानी पहुंचाएगी, जिससे किसानों को राहत मिलेगी।

झांसी को मिले नए उपहार

सीएम योगी ने झांसी में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने 200 बेड वाले स्मार्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन किया, जो झांसी का पहला आधुनिक अस्पताल है। इसके अलावा, उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई पार्क में स्पेस म्यूजियम का दौरा किया, जो बुंदेलखंड का पहला स्पेस म्यूजियम है।

बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत 1043 लाभार्थियों को 5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन दिया गया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को अब फर्नीचर निर्माण, आटा चक्की, रेस्टोरेंट, डेयरी, टेंट हाउस, मोबाइल रिपेयरिंग, जिम, जन सेवा केंद्र और प्रिंटिंग प्रेस जैसे व्यवसायों के लिए लोन मिलेगा।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि यदि कोई युवा MSME विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन कराता है और भविष्य में किसी दुर्घटना का शिकार होता है, तो सरकार उसे 5 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा देगी।

यूपी अब बदल चुका है

सीएम योगी ने कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां पहले सूर्यास्त के बाद सन्नाटा छा जाता था। बेटियां स्कूल जाने से डरती थीं, व्यापारी और नौजवान पलायन करने को मजबूर थे, किसान आत्महत्या कर रहे थे। लेकिन आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया उत्तर प्रदेश पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ रहा है।

बुंदेलखंड एक बार फिर अपने गौरवशाली अतीत को संजोते हुए विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top