ग्वालियर-झांसी हाईवे पर कार हादसा, 5 घायल

आशुतोष नायक
0

दतिया न्यूज दतिया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ग्वालियर-झांसी हाईवे पर सोमवार-मंगलवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार सभी पांच लोग घायल हो गए।




नींद की झपकी से अनियंत्रित हुई कार


हादसा देव ढावा के सामने हुआ, जब चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार बेकाबू होकर पलट गई। सूचना पर डायल 100 की टीम पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।


ये लोग हुए घायल


हादसे में झांसी निवासी अतुल यादव, ज्योतिनगर दतिया के जितेंद्र रामचंदानी, राजघाट कॉलोनी के उज्ज्वल गोस्वामी और अवनेश्वरी गोस्वामी, गोविंद मंदिर के पीछे रहने वाले राजू तिवारी और अभिषेक घायल हो गए। सभी का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top