झांसी में सड़क हादसा: इकलौते बेटे की मौत, दोस्त गंभीर

आशुतोष नायक
0

झांसी के एरच थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बेंदा तिराहा के पास हुआ, जब दोनों बाइक से बुआ के घर से लौट रहे थे। रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।


परिवार में मचा कोहराम

मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। मां बेसुध हो गई और पिता बदहवास हालत में हैं। आसपास के लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए जुट गए, लेकिन मातम का माहौल बना हुआ है।

दोस्त की हालत नाजुक

हादसे में घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। डॉक्टरों का कहना है कि उसे कई अंदरूनी चोटें आई हैं, और इलाज जारी है।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है, ताकि अज्ञात वाहन का पता लगाया जा सके। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top