झांसी में खौफ: हथियारबंद युवक का वीडियो वायरल, दी घर से न निकलने की धमकी

आशुतोष नायक
0

झांसी के भट्टागांव में जिम में हुई मारपीट का मामला अब और ज्यादा तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को इस इलाके का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ, जिसमें एक युवक हाथ में धारदार हथियार लिए खुलेआम दहशत फैलाता नजर आ रहा है। उसके साथ दर्जनभर से ज्यादा युवक भी देखे गए। इस वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में डर का माहौल बन गया है।


वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर

सीसीटीवी फुटेज रात का बताया जा रहा है, जिसमें भट्टागांव की मुख्य सड़क दिखाई दे रही है। वीडियो की शुरुआत में सड़क पर सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन कुछ देर बाद अफरातफरी मच जाती है। राहगीर जल्दी-जल्दी रास्ता छोड़कर भागते नजर आते हैं, तभी सामने से एक युवक आता है, जिसके हाथ में फरसा जैसा बड़ा धारदार हथियार है।

युवक हथियार को लहराते हुए सड़क पर रौब जमाता नजर आता है। वह लोगों को घर के अंदर जाने के लिए इशारे करता है और कुछ देर बाद एक महिला भी वहां पहुंचती है, जो उसके हाथ से हथियार छीनने की कोशिश करती है, लेकिन वह नहीं देता। इसके बाद वह सड़क पर कलाबाजियां करता है और फिर लौट जाता है।

जिम में हुई मारपीट के बाद बढ़ा विवाद

गौरतलब है कि 27 फरवरी को भट्टागांव स्थित एक जिम में कसरत करने को लेकर युवक और जिम ट्रेनर के बीच झगड़ा हुआ था। इस घटना में पुलिस ने जिम ट्रेनर की तहरीर पर दूसरे पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लेकिन मंगलवार को इस मामले में नया मोड़ आ गया, जब दूसरे पक्ष के युवक की मां ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया।

अब वायरल हो रहा यह वीडियो उसी विवाद से जोड़ा जा रहा है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन इलाके में डर और गहमागहमी का माहौल जरूर बन गया है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top