नशे में किसान ने फांसी लगाई, खेत की कोठी में मिला शव

आशुतोष नायक
0

भांडेर (दतिया)। शराब की लत ने एक किसान की जिंदगी छीन ली। खेत में बनी कोठी के कमरे में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त वह नशे में था। जब परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वह गाटर से झूल रहा था।



घटना मंगलवार शाम की है। खिरिया साहब गांव के रहने वाले 52 वर्षीय घनाराम वंशकार ने अपने खेत में बनी कोठी के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों के मुताबिक, वह लंबे समय से शराब पीने के आदी थे। बेटा राहुल वंशकार ने बताया कि उनके पिता अक्सर नशे में रहते थे और शायद इसी हालत में उन्होंने ये खौफनाक कदम उठा लिया।

दरवाजा तोड़कर अंदर गए परिजन

शाम को जब घरवालों को शक हुआ तो वे खेत की कोठी तक पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए—घनाराम गाटर से फंदे पर झूल रहे थे।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलते ही भांडेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top